*यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से, नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु, एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
70

*यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से, नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु, एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::::: राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के साझा प्रयास पर जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के सहयोग से जिले में 0 से 7 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण किए जाने के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इसमें जिले के समस्त बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किए जाने के संबंधित रणनीति तय करने, वैक्सीन एवं अन्य लॉजिस्टिक के रखरखाव संबंधित जानकारी, जिले के समस्त कोल्ड चेन पाइंट का अंकेक्षण एवं कार्यक्रम संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से सुदृढ़ीकरण किया गया।

यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा टीकाकरण सत्रों एवं कोल्ड चेन पाइंट, गृह भेट, भ्रमण कर बच्चों का सर्वे किए जाने के लिए विशेष सपोर्टिव सुपरविजन टूल किट के बारे में प्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षण दिया गया, ताकि जिला एवं विकासखंड अधिकारी- जमीनी स्तर पर कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग एवं सुवरविजन को बढ़ाया जा सके एवं बीजापुर जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को पूर्ण एवं सम्पूर्ण टीकाकृत किया जा सके।

उक्त प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के नेतृत्व में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विकास गवेल के उपस्थिति में हुआ।

यह ट्रेनिंग यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार एवं यूनिसेफ आकांक्षी जिला सलाहकार डॉ प्रीतम कुमार रॉय द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थी युएनडीपी जिला प्रतिनिधि, पिरामल स्वास्थ्य जिला प्रतिनिधि, सभी विकासखंड से बीएमओ , बीपीएम्, बीइटीओ, बीडीएम, मितानिन कार्यक्रम के जिला एवं ब्लाक समन्वयक तथा सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here