*स्वर्गीय.मनोज मंडावी जी के सपनो को साकार करती विधायक माननीय सावित्री मनोज मंडावी जी*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर ::::::::::::::::: भानबेड़ा ज़ोन में दस ग्राम पंचायतें को स्व.मनोज मंडावी जी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत को टेंट, कुर्सी ,मेट देने की घोषणा किए थे उन्हीं के सपनो को साकार करते हुए विधायक माननीय सावित्री मनोज मंडावी जी के सौजन्य और उनके आदेशानुसार भानबेड़ा जोन के ग्राम पंचायत दस ग्राम पंचायतों को कुड़ाल, भेजा, मुंगवाल, भानबेड़ा, चिचगांव, दाबकट्टा, कुल्हाड़ाकट्टा,भोड़िया, कनेचूर,डोगरकट्टा, ।
मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष ,जोन प्रभारी भानबेड़ा,सुनाराम तेता अकरम कुरैशी जिला सचिव , गणेश सोनी संयुक्त महामंत्री नरेश जयसवाल सेक्टर प्रभारी प्रमोद कुमार कोमरे सेक्टर प्रभारी ,कृष्णा पोटाई, सेक्टर प्रभारी,अशोक कोरेटी सेक्टर प्रभारी जागेश्वर नरेटी सरपंच भानबेड़ा, महेश उयके सरपंच मुंगवाल, राजकुमार दर्रो सरपंच भोड़िया, श्रीमती गनेशवरी नेताम सरपंच कुड़ाल, श्रीमती भुनेश्वरी कोरेटी, सरपंच डोगरकट्टा, श्रीमती हेमबाई उयके सरपंच कुल्हाड़ाकट्टा,श्री देवझर नरेटी सरपंच दाबकट्टा,श्री मोहन मारगिया सरपंच कनेचूर, श्रीमोहन मंडावी,खेमलाल साहू,बिंदेश गोटी,दरियाव कोरेटी, देवनारायण बंजारा,सुन्दर कांगे,नागेश कोमरा,नारद चालकी, रमेश कोर्राम,राजेन्द्र उयके,संतलाल दर्रो,खोलसाय कोरचे, शैलेन्द्र सिन्हा,भंजन आंचला, बृजलाल मंडावी,मयाराम टेकाम, कुमार सलाम,भारत कोरेटी,विजय दर्रो, धनीराम दर्रो, दीपक नेताम,चेतन कोर्राम, हेमंत महला, शिवप्रसाद कोरेटी,बलदूराम नुरेटी, जोहार तेता, बीरेंद्र दीवान, पवन गावड़े,आदि उपस्थित थे।