*चार ग्राम के ग्रामीण मिलाकर श्रमदान कर बनाये सड़क नहीं मिल रही थी राशन*,,,,,,,,,,*आर,एल, कुलदीप की रिपोर्ट *
दुर्गुकोंदल/कोण्डे:-
एक अद्भुत श्रमदान देखने को मिला जहां चार गांव के लोग एक दिन समय निकालकर गांव के लिए श्रमदान किया ।
आपको बताते चले की ग्राम कोड़े में पीडीएस दुकान में आने जाने के लिए सही रास्ता नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।
जिस परेशानी को देख कर चार गांव के लोगों ने निर्णय लिया और और एक दिन अपने गांव के लिए सभी लोग मिलकर आज श्रमदान किया और मुरमी करण कर रास्ता बनाएं यह श्रमदान आज पूरा गांव में चर्चा का विषय रहा।