*बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन….पढ़े पूरी खबर……..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
134

बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
केंद्र सरकार की नीतियों को बताया गलत
रायपुर— बढ़ती महंगाई को लेकर रायपुर ग्रामीण के युवा कांग्रेसियों ने आज महंगाई की दुकान लगाकर अनोखा प्रदर्शन किया लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन काफी अनोखा रहा और उन्होंने विस्तृत रूप से बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों को जानकारी दी। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार महंगाई की मार जनता के ऊपर पढ़ रही है दही, पनीर जैसे चीजों पर जीएसटी लगाकर जनता को परेशान किया जा रहा है 10 रूपए की चीज जीएसटी लगने के बाद 13 और15 रूपए तक मिल रही है जिधर देखें उधर महंगाई की मार नजर आती है पहले गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ते गए और आदमी की पहुंच से बाहर होती नजर आई जीएसटी लगने के बाद कहीं ना कहीं खाद्य सामग्रियों में भी महंगाई का असर दिखने लगा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार कारपोरेट परस्त सरकार है इस सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया जा रहा है जबकि गरीब जनता को परेशान किया जा रहा है चाहे वह जीएसटी के माध्यम से हो या फिर दाम बढ़ाकर सभी तरफ हाहाकार मचा हुआ है और जनता परेशान नजर आ रही है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता विशाल शर्मा, मिलिंद गौतम, अशरफ हुसैन, पार्षद राजा बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन शर्मा, सुरेश धीवर, तीरथ यादव, आस मोहम्मद, सजमन बाघ, आशुतोष मिश्रा सार्थक शर्मा, तीरथ साहू जागेश्वर ध्रुव सन्मुख जांगड़े राजेश साहू वरुण चटर्जी प्रियंका उपाध्याय विक्की पटाले सागर बाघमारे भरत छुरा मानसिंह गीलहरें नवाज खान प्रणव अनिमेष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here