*रायपुर,धरसीवां,विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया 15 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन….राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
96

रायपुर,धरसीवां,विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया 15 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत माठ में अहाता निर्माण 10 लाख, सामुदायिक भवन 3 लाख और रंगमंच 2 लाख सहित कुल लगभग 15 लाख रूपए के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में ग्राम वासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे भी पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा,अश्वनी वर्मा ,ग्राम पंचायत सरपंच सुरेंद्र गेंडरे , वीरेंद्र वर्मा, बलदाऊ निर्मलकर अवध राम घीवर, मनसा यादव, धनेश्वरी धीवर, मुन्ना पाल, गोविंद विश्वकर्मा, दुखुराम पाल सहित भारी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here