*झलप बिजली वितरण केन्द्र के रामाडबरी गॉव में कभी भी गिर सकता है बिजली का खम्भा, शार्ट होने पर जा सकती है जान। आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
206

*झलप बिजली वितरण केन्द्र के रामाडबरी गॉव में कभी भी गिर सकता है बिजली का खम्भा, शार्ट होने पर जा सकती है जान।
आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

महासमुंद:-
झलप बिजली वितरण केन्द्र के रामाडबरी गॉव में कभी भी गिर सकता है बिजली का खम्भा, शार्ट होने पर जा सकती है जान*


स्थानीय निवासियों का कहना है
रामाडबरी गॉव में लगा 11 kv बिजली का एक खम्भा किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है। यह खम्भा जमीन के नजदीक बिलकुल खोखला हो चुका है। बार-बार बिजली विभाग को सूचित करने के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया गया। चूंकि बरसात के दिन हैं तो कभी भी यह खम्भा गिर सकता है। बिजली की तारें शार्ट होने से किसी की जान पर बन सकती है। 11 kv मे करेंट की इतनी परचूर मात्र होती है की किसी पशु या मानव की एक झटके मे जान ले सकता है

इस पर अगर कोई भी बिजली विभाग का कर्मचारी तारों को ठीक करने के लिए चढ़ा तो हादसा तय है। इतना ही नहीं बरसात के दौरान पानी लगने और हवाएं चलने के कारण यह खम्भा कभी भी खेत में गिरकर हादसे का सबब बन सकता है। यह खम्भा पहले ही टेड़ा हो चुका है। बस अब हादसा होना बचा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here