*गायत्री परिजनों ने किया स्वच्छता अभियान के तहत सामूहिक साफ सफाई*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
,
बीजापुर::::::::::2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान मिशन देशभर में व्यापक रूप से राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया है ।
इस अभियान के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला ट्रस्ट बीजापुर भी स्वच्छ मन, स्वस्थ शरीर और अच्छे विचार जो गायत्री परिवार के प्रणेता परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सप्त सूत्रीय आंदोलन में से एक मुख्य सामाजिक आंदोलन है उसे ही सामूहिक साफ सफाई कर सामाजिक चेतना जागृत करने का काम किया।
गायत्री परिजनों ने प्रात:10:00 बजे से 11:00 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ में बाल संस्कार शाला समापन के पश्चात परिजनों एवं बाल संस्कार शाला की आचार्य दीदी एवं बच्चों के साथ शक्तिपीठ परिसर, शिव मंदिर परिसर एवं आत्मानंद स्कूल परिसर तथा इंदिरा मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान का नेतृत्व बाल संस्कारशाला की संचालिका कुमारी मानसी सिंह एवं जिला समन्वयक विजय बहादुर राजभर, जयपाल सिंह राजपूत एवं वरिष्ठ परिजन राम यश विश्वकर्मा ने किया।