*कोरर हाटकर्रा में साफ सफाई कर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कोरर:::::::::::मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे के निर्देशन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के धुर्वे मार्गदर्शन में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा थीम पर कचरा मुक्त भारत,स्वस्थ भारत एक तारीख -एक घंटा -एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान के तहत जनपद सदस्य झाड़ूराम मंडावी ,सरपंच रामकुमार दर्रो ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति हॉस्पिटल परिसर की साफ सफाई श्रम दान कर कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं पूरे ग्राम को साफ सुथरा रखने संकल्प लिया गया ,सरपंच रामकुमार दर्रो ने सभी विभागों के अधिकरी कर्मचारियो से अनुरोध किया कि आप सब अपने कार्यलाय के आसपास साफ सफाई रखे ताकि गंदगी और प्रदूषण न फैले और हमारा ग्राम संक्रमित बीमारियों से दूर रह सके,जनपद सदस्य झाड़ूराम मंडावी ने कहाँ की हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इस अभियान में पूर्ण भागीदारी निभाये यह कोई एक विभाग का कार्य नही है हम सब जिमेदार नागरिकों का कर्तव्य है कि हम इस नेक कार्य मे बढ़चढ़कर भाग ले और प्रदुषण रहित देश निर्माण में अपना योगदान देवे ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक नवीन पाण्डेय ने पानी के जमाव ,जगह जगह कचरा होने से फैलाने वाले मच्छर से होने वाले बीमारियों, दूषित पानी से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी लोगो को दिया गया ,डॉ मेदनी अवस्थी एवं देव साहू ने लोगो का आभार व्यक्त किया ,इस दौरान खेत्र पाल धुर्व,लिकेश कोसमा ,अशोक पाल ,सो न प्रभा शिवना,देवी लाल भुवार्य,प्रेमनारायण साहू,दीनू नाग,मनहरण विश्कर्मा,सचिव हीरामन कोरेटी,नीरज धुर्वे,सुरेश नागवंशी,केसव साहू,नरेश अंधारे,दिलीप पटेल,जोहान पुजारी,राकेश सिंह,शैलेन्द्र पुजारी,देवकरण नायक,मीनाक्षी पुजारी,अंजू साहू,नवीन दर्रो,भारत दरों,लिकेस्वरी ,एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।