*अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के वृद्धजनों को किया गया सम्मानित*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एजुकेशन सिटी परिसर के समर्थ दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती ने सभी वृद्धजनों को शाल और श्रीफल भेटकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया ।
इस दौरान श्रीमती बोधी ताती ने वृद्धजनों, अपने-अपने माता-पिता, बडे़ बुजुर्गो का सदैव ध्यान रखने उनकी जरुरतों का ध्यान रखने उन्हें पर्याप्त समय देने एवं सदैव आदर और सम्मानपूर्वक व्यवहार करने बात कही।
घर के बड़े बुजुर्गो की छाया मे हमारा बचपन और जवानी संवरता है। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद के बगैर कोई भी अपना मुकाम हासिल नहीं करता उनकी देखभाल करना हमारा दायित्व है।
बडे़ बुजुर्ग जिस घर में खुश रहते है वहां कभी भी अशांति नहीं रहती, घर का माहौल खुशनुमा रहता है।
उपस्थित सभी जनों को हमेशा अपने बड़े बुजुर्गो और वृद्धजनों का सम्मान करने और उनका ध्यान रखने का संकल्प लेने की बात कही।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सीएमओ बीजापुर श्री पॉल दास, श्री जाकीर खान सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।