*छत्तीसगढ़ में चल रही घोटालों और अत्याचार की सरकार’, आरोप जारी कर बघेल सरकार पर बरसे शाह*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*
रायपुर:::::केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध 104 पन्नों का आरोप-पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि यहां पर 5 साल से घपले घोटालों की सरकार, अत्याचार की सरकार और वादाखिलाफी की सरकार चल रही है। जब शासन में आएंगे तो भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे।
आवास योजना, धर्मांतरण, गौधन, डीएमएफ घोटाला और किसान, कानून व्यवस्था जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर शाह ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर जमकर हमला किया।
गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटकाया गया है। प्रदेश में विकास की धारा रोकी गई। भूपेश सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार बढ़ा है। वहीं, गृहमंत्री ने सूर्य मिशन के लिए इसरो को बधाई दी है।