*चन्द्रकला देवी साहू प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने ,फिर ठोका 10 हजार का चालान*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट *
*डेस्क खबर ,घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही*
घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बिना कागजात व शराब के नशे में मोटरसाइकिल चालकों पर लगातार कार्यवाही कर रही है ।
सड़क घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस ने मुहिम की तरह नशेड़ी चालको पर कठोर कार्यवाही शुरू की गई है ।
इस कड़ी में घरघोड़ा पुलिस ने अनिल गिरी पिता चंद्रभूषण गिरी उम्र 25 वर्ष कठरापारा थाना सीतापुर पर धारा 185 मोटरसाइकिल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया ।
चन्द्रकला देवी साहू प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने वाहन चालक पर 10 हजार का चालान ठोंक दिया है न्यायालय के इस प्रकार की कार्यवाही जन चर्चा का विषय बना व न्यायालय ऐसे फैसले की जमकर तारीफ की जा रही है वही नशेड़ी वाहन चालकों में भय का माहौल बना दिया है