*बस्तर विधानसभा में बदलेगा विकल्प ,जोगी कांग्रेस व मुक्ति मोर्चा तेजी से जनता से सीधा सवाल-नीलाम्बर सेठिया*,,,,,,,,,,,,,,,*बस्तर से ओम मरकाम की रिपोर्ट*

0
142

*बस्तर विधानसभा में बदलेगा विकल्प ,जोगी कांग्रेस व मुक्ति मोर्चा तेजी से जनता से सीधा सवाल-नीलाम्बर सेठिया*,,,,,,,,,,,,,,,*बस्तर से ओम मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर :::::::::::सोनसाय कश्यप बस्तर प्रत्याशी पहुंचे,तारापुर, कोसमी, तुंगापाल, मंसगाव, कोरटा, बस्तर विधानसभा में लगातार जनता बीच में पहुंच कर हाल चाल पूछ कर विधायक लखेश्वर बघेल को जड़ से उखाड़ कर फेंकने का संकल्प लिया -नीलाम्बर सेठिया*

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बस्तर विधानसभा प्रत्याशी सोनसाय कश्यप ने कहा कि चुने हुए विधायक बस्तर में सिर्फ़ देवगुड़ी, सी सड़क, सामुदायक भवन, इसके अलावा कुछ भी काम बताए जब 10 साल विधायक होने के बाद भी जनता समस्यायों और परेशानी में जूझ रहा है और बस्तरवासीयो को गुमराह करके कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार व बस्तर को धोखा देने का काम किया है ।

इस दौरान यूथ जिलाध्यक्ष मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, जनता कांग्रेस बलराम बिसाई, गुप्तेश्वर पटेल,सुरजो, ओम प्रकाश, देवराज अन्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here