*ग्राम मंच सहभागी समिति वयनर द्वारा आयोजित, किसान सम्मेलन में शामिल हुईं विधायक मण्डावी*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
–
दुर्गूकोन्दल::::::::::::::: ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पर्रेकोड़ो के आश्रित ग्राम वयनर मे ग्राम मंच सहभागी समिति के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आसपास क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने सम्मेलन में भाग लिया। इस ग्राम मंच समिति से सैकड़ो की संख्या में किसान जुड़े हुए हैं और लगातार इसका लाभ ले रहे हैं।
इस समिति के माध्यम से किसानों को जैविक खेती करने के साथ साथ कोदो, कुटकी, मड़िया जैसे मोटे अनाजों के उत्पादन में वृद्धि से लेकर, देशी किस्म के बीजों का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
वहीं समिति से जुड़े किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा समय समय पर कृषि संबंधी कई प्रकार के प्रशिक्षण, बीज, कृषि यंत्र व अन्य जानकारियां दी जाती है।
जिससे किसान उन्नत खेती करने में सक्षम हों। साथ हीं साथ यहां पर पुराने व देशी किस्म के बीजों का उपयोग करने किसानों को प्रेरित किया जाता है, जो की बहुत ही लाभदायक व गुणकारी होते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी जी उपस्थित रहे।
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी किसानों को संस्था के माध्यम से व कृषि अधिकारियों द्वारा मिल रहे प्रशिक्षण प्राप्त करें व अच्छी जानकारी प्राप्त कर उन्नत कृषि की ओर अग्रसर हों।
हमारी सरकार लगातार किसानों के लिए कार्य कर रही है।
चाहे किसानों की कर्ज माफी की बात हो, या धान का समर्थन मूल्य हों, या फिर प्रति एकड़ धान की खरीदी हो।
सरकार किसानों के उन्नति व प्रगति के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बसंत यादव जी, दुर्गूकोन्दल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिंह आचला जी, भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुनाराम तेता जी, हाटकोन्दल लेम्प्स के अध्यक्ष श्री पुसऊ राम दुग्गा, राजू संघोड़िया, आनन्द तेता, सरादू राम कोमरा, ग्राम पंचायत पर्रेकोड़ो के सरपंच सुनऊ राम गावड़े, आनन्द जैन, नसीब बढाई, सियाराम दर्रो, भोजराज उईके, श्रीमान रावटे, अमर सिंह रावटे, कृषि एव वन विभाग की अधिकारी व कर्मचारीगण, आसपास क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।