*ग्राम कर्रामाड़ में तेज रफ्तार से आर रही ट्रक ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को ठोकर मार दिया है जिससे 35 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई है*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
96

*ग्राम कर्रामाड़ में तेज रफ्तार से आर रही ट्रक ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को ठोकर मार दिया है जिससे 35 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई है*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल:::::::: ग्राम कर्रामाड़ में तेज रफ्तार से आर रही ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएफ 4655 ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को ठोकर मार दिया है।

ग्राम कर्रामाड़ निवासी रामदास मरकाम उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है।

थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि भानुप्रतापपुर से दुर्गूकोंदल की ट्रक आ रही थी, ट्रक चालक की लापरवाही से ग्रामीण ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर कर्रामाड़ के ग्रामीण की मौत हो गई है।

आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शव का पीएम पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

इधर ट्रक चालक की लापरवाही से ग्रामीण की जान चले जाने से कर्रामाड़ के ग्रामीण आक्रोशित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here