*आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी गौरवपूर्ण इतिहास संस्कृति व उपलब्धियां को लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
64

*आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी गौरवपूर्ण इतिहास संस्कृति व उपलब्धियां को लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::::::: राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल राज्य एनएसएस अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग नीता बाजपेई के निर्देशानुसार व शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर डी एल पटेल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दुर्गुकोंडल के प्राचार्य श्री एस डी दास के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी गौरवपूर्ण इतिहास संस्कृति व उपलब्धियां को लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शीला फल कम पंचप्राण की प्रतिज्ञा वसुधा बंधन वीरों का वंदन पौधरोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

वसुधा बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रामाड़ के आदर्श गोठन मैं आम अमरूद कटहल मुनगा जैसे आर्थिक लाभ देने वाले 75 पौधे लगाए गए।

वसुधा वंदन कार्यक्रम की कड़ी में विद्यालय में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने गांव घर मोहल्ले में अपने परिवार जनों मित्र जनों के साथ मिलकर पौधे लगाए।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक अमित नरेटी उप दल नायक साहिल डल नायिका कुमारी सूरज बत्ती उप दल नायिका चमेली जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अभिषेक कुमार अजीत कोर्चे हेमलाल नरेटी अविनाश नरेटी निलेश कुमार लोकेश कुमार कुमारी अंजली कुमारी विमला पुष्पा नरेटी राधा हिडको शबनम साहिल अवंतिका अजय कुमार का विशेष भूमिका रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here