*छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक केशकाल के संतराम नेताम ने ,कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल ,विधानसभा क्षेत्र में जीत का लिया संकल्प, कार्यकर्ताओं की बदौलत ही होती है जीत:- *संतराम नेताम* ,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दल्ली राजहरा::::::::: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है ।
दोबारा सत्ता हासिल करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश भर में विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर हर विधानसभा में किया जा रहा है ।
इसी मद्देनजर बालोद जिला के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक केशकाल के संतराम नेताम ने दल्लीराजहरा संकल्प शिविर में अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल विधानसभा क्षेत्र में जीत का लिया गया संकल्प ।
उन्होंने कहा कि यह संकल्प सभी को लेना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हुए हैं ।
कर्ज माफी हुआ 2640 रुपए में धान खरीदी से लोगों के जीवन में अमुलचूक परिवर्तन आया है ।
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में भाजपा सरकार की तुलना में बेहतर कार्य हुए हैं ।
कांग्रेस की नीतियों पर गांव, गरीब, मजदूर किसानों और समाज के सभी वर्गों का भरोसा बढ़ा है ।
चुनाव में कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच सिर झुका कर नहीं बल्कि सिर उठाकर जा सकते हैं ।
उन्होंने आगे कहा की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर में जाकर बताएं ताकि सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, उन्होंने आगे कहा यह चुनाव महत्वपूर्ण है ।
ब्लॉक कांग्रेस जोन सेक्टर बूथ प्रभारी स्तर के कार्यकर्ता की बदौलत चुनाव लड़ा जाता है, और प्रत्याशी की जीत के लिए सभी जी तोड मेहनत करते हैं।