* सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने अपनी, 7 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, नगर के समस्त व्यापारियों ने रखा अपनी प्रतिष्ठान बंद*……,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल::::::::::: शनिवार को सर्व अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के एक दिवसीय अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर सम्पूर्ण बस्तर बंद का आह्वान किया किया गयाथा।
इस दौरान सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के ब्लॉक पदाधिकारियों के द्वारा मंडी प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया था ।
सभा में दयालु राम यादव सर्वपिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष विजय पटेल जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन कार्यकारिणी अध्यक्ष सियाराम जैन ने समाज के अपनी 7 सूत्रीय मांगों के विषय पर संबोधित किया गया ।
इस दौरान इसके साथ नगर के मुख्य चौक में 2 घंटे तक बीच सड़क में बैठकर अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराया और इसी क्रम में विकास खण्ड दुर्गुकोंडल में भी इसका पूर्ण रूप से समर्थन देते हुये बंद रहा ।
पिछड़ा वर्गों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन मे अपनी सात सूत्रीय मांग में कहा गया हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के 52 प्रतिशत आबादी के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जावे ।
, बस्तर संभग के प्रत्येक जिला में वर्तमान में लागु 14 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण रोस्टर शतप्रतिशत लागु किया जाए,।
वर्तमान मे हो रही विभागीय भर्ती अन्य पिछड़ा अभ्यार्थीयओ के साथ न्याय न हो,।
छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का स्वतंत्र मन्त्रालय का स्थापना कि घोषणा कि गई है जिसे तत्काल लागु किया जावे,।
बस्तर संभाग के अन्य पिछड़ा वर्ग को परम्परागत वनवासी होने के नाते पांचवी अनसुची मे शामिल किया जावे,।
राज्य मे बस्तर संभाग के त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में भारत सरकार के जनसंख्या गणना के आधार पर जिन ग्राम पंचायतो में अन्य पिछड़ा वर्ग कि बहुलता हैं ऐसे ग्राम पंचायतो में सरपंच पद का अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षीत किया जावे,।
छतीसगढ़ सरकार व भारत सरकार द्वारा बस्तर संभाग मे संचालित प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु सभी आश्रम व छात्रावास मे अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र व छात्राओं के लिए स्वतः 27 प्रतिशत आरक्षण और छात्रवृति एक समान दिया जावे,।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में होने वाले समस्त तृतीय व चतुर्थ वर्ग के स्थानीय भर्ती को वर्तमान में समाप्त किया गया हैं पुनः सभी वर्ग को आरक्षण देते हुये जिले वार आरक्षण को तत्काल लागु किया जावे और रिक्त भर्ती किया जावे आदि हैं।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग समाज में प्रमुख लोग विजय पटेल,अशोक जैन,रामकिशोर सिन्हा युवा प्रभाग अध्यक्ष,सियाराम जैन,प्रवीन सिन्हा,दयालुराम यादव,सोमल जैन,महिला ब्लाक अध्यक्ष गितेशवरी जैन,राधा जैन,बसंती यादव एवं अन्य लोग बडी संख्या में उपस्थित थे मंच संचालन किशोर विश्वकर्मा ने किया।