*विभाग द्वारा संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो एवं योजनाओं के सफल संचालन सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश*,,,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
97

*विभाग द्वारा संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो एवं योजनाओं के सफल संचालन सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश*,,,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

*कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक*

बीजापुर,,,,,,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन ए्वं योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने निर्देश दिए।बैठक में एजेंडा वार समीक्षा करते हुए जन्म-मृत्यु पंजीयन की आनलाईन एंट्री, सूदूर क्षेत्रों के उप स्वास्थ्य केन्द्रों मे पदस्थ एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों को मुख्लालय मे अनिवार्य उपस्थिति, एएनसी पंजीयन, एवं प्रसव पूर्व सभी जांच समयानुसार करने,गर्भवती महिलाओं का सभी प्रकार की आवश्यक जांच, शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हेतु आवश्यक कार्ययोजना के तहत प्रसव के 15 दिवस पूर्व वेटिंग बर्थ मे गर्भवती महिला को रखने, 21 अगस्त से शुरू होने वाले समग्र टीकाकरण अभियान के तहत छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकरण कर शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने, मलेरिया जांच में बढोतरी कर पाजिटिव्ह मरीजों का समुचित उपचार सहित सभी आवासीय संस्थानों में दवाई छिड़काव, मच्छरदानी का शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।वहीं मौसमी बीमारियों के प्रति गंभीरतापूर्वक आवश्यक जांच, उपचार एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य रूप से सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ वाए के ध्रुव, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर्स,जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित नीति आयोग के जिला एवं स्वास्थ्य समन्वयक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here