*भोपालपट्टनम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधायक ने किया सिकलसेल टेस्ट का शुभारंभ*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
129

*भोपालपट्टनम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विधायक ने किया सिकलसेल टेस्ट का शुभारंभ*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::::: क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा शनिवार 01 जुलाई को भोपालपट्टनम प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया गया इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपट्टनम मे विधायक ने सिकलसेल टेस्ट का शुभारंभ किया जहां 20 लोगों का सिकलसेल जांच कर सिकलसेल कार्ड भी वितरण किया गया।

जांच के दौरान सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव्ह पाया गया,इस दौरान विधायक और कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर विकास के लिए विभागीय समीक्षा भी किया गया जिसमें शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव ,गर्भवती एवं शिशुवती माता जांच टीकाकरण, बेहतर उपचार सहित एएनसी जांच बच्चों का टीकाकरण, अस्पताल में सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

इस अवसर पर नए पोस्टमार्टम भवन, पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण कर पोषण पुनर्वास मे अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को संदर्भित कर बेहतर उपचार एवं देखभाल कर कुपोषण से बाहर लाने के निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाऊंड्री वाल,सोलर लाइट की लगाने की मांग करने पर सहमति दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम ,जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी,जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here