*भोपालपटनम में जिलास्तरीय शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया*,,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
भोपालपटनम,,,,,, आज दिनांक 01 जुलाई 2023 को बीजापुर जिले के अंतिम ब्लाक भोपालपटनम में जिलास्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मुख्याथिति श्री विक्रम शाह मंडावी उपाध्यक्ष बस्तर प्राधिकरण विधायक बीजापुर के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्वप्रथम विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ मातहरी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया ।जिसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं तेलुगू गीतों के धुन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शिक्षा के लिए किए रहे पहलुओं पर प्रकाश डाला। और कोई भी छात्र/ छात्राये शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई।जिसके लिए गांव गरीब के बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा हेतु अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन हेतु स्वामी आत्मानंद विद्यालयो का स्थापना की है।इस कार्यक्रम में कक्षा 09 वी छात्राओं को सरस्वती साइकल योजना अंतर्गत साइकल वितरण किया गया।मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत कई नए स्कूल भवनों का निर्माण किया गया।कई स्कूलों का उन्नयन किया गया बन्द पड़े स्कूलों को भी खोला गया। बीजापुर जिला पूरे छत्तीसगढ़ में 06 वे स्थान पर जिसके लिए जिले के अधिकारियो को एवम शिक्षक शिक्षिकाओ को बहुत बहुत बधाई एवम धन्यवाद पात्र है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि उनके द्वारा नव प्रवेश छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर फूल माला डालकर एवं कॉपी पुस्तक गणवेश देकर प्रवेश कराया गया नव प्रवेशी छात्र / छात्राओं को अच्छे से अच्छे शिक्षा प्राप्त करने और उन्नत शिखर तक पहुंचने का आशीर्वाद दिया गया है। इस कार्यक्रम में कुछ अव्यवस्थाओं को भी देखा गया है। जिसके अंतर्गत व्यवस्थापक के द्वारा दिया गया जिम्मेदारी को जिस कर्मचारी को दिया गया वह जवाबदारी से उसका निर्वाहन नहीं करने के कारण दूरदराज से आए हुए छात्र छात्राओं को नाश्ता पानी समय पर नहीं मिलने से छात्र/ छात्राये परेशान थे ।जिलास्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में भोपालपटनम ब्लॉक के छात्र/ छात्राओं को छोड़कर बाकी अन्य ब्लाक के छात्र/ छात्राओं उपस्थित नहीं रहे ।सिर्फ जिला एवम ब्लाक स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा विशिष्ट अतिथि श्री शंकर कुडियाम अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर श्री कमलेश कारम उपाध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर श्री नीना रावतीया उद्दे जिला पंचायत सदस्य बीजापुर श्री बसंत राव ताटी कृषि कल्याण बोर्ड सदस्य छत्तीसगढ़ शासन प्रवीण डोंगरे युवा आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन एंतिहाज खान सदस्य बीज निगम बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन निर्मला मरपल्ली अध्यक्ष जनपद पंचायत भोपापटनाम रिंकी कोरम अध्यक्ष नगरपंचायत भोपालपटनम श्री सरिता चापा जिला पंचायत सदस्य बीजापुर मिचा मुतैया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भोपालपटनम संतोष कुमार बोरे उपाध्यक्ष नगरपंचायत भोपालपटनम समस्त पार्षदगण एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल भोपालपनम के खण्ड शिक्षा अधिकारी बी आर सी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मण्डल सयोजक ब्लाक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं पालक एवम छात्र /छात्राये उपस्थित रहे।