* युवा नेता बिलाल का आरोप , शाल उत्सव
जिला स्तरी कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पानी नसीब नहीं, जिला स्तरीय मे ड्यूटी तो जिला से ब्लॉक तक हजारों की लगी पीयून, चपरासी, चोकीदारों की लाइन थी पूछने वाला कोई नहीं*,,,,,,,युवा नेता बिलाल खान*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::: भोपाल पटनम ब्लॉक में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।
भोपाल पटनम ब्लॉक के ही छात्र छात्राएं , नहीं के बराबर उपस्थित थे,
दूर दराज से आएं छोटे छोटे बच्चो को नाश्ता पानी तक नही मिला,,
, दिखावे के कार्यक्रम में हजारों पियूंन, चपरासी, चोकीदारो की ड्यूटी लगी ,, मगर बच्चों को पानी पिलाने वाला एक भीं नहीं,,
नेता, जनप्रतिनिधी,कर्मचारी चाय नाश्ता, पानी का भरपूर आनंद ले रहें थे,
नेता जनप्रतिनिधी आधिकारीयों की जब भीं कोई कार्यक्रम होता हैं तो वाही वाही हों जाती मगर ,,
,कार्यक्रम जब भीं हो चाहे जन सभा हों, रैली हों, स्कूली छात्रा छात्राओं का हों तो पानी तक पूछने वाला कोई नहीं होता हैं ,
कल जिला स्तरीय शाला प्रवेश ऊत्सव मनाया गया जिले के अधिकांश अधिकारी , नेता विधायक, जन प्रतिनिधियों जिले से लेकर ब्लाक के सभी जनप्रतिनिधी, सौ प्रतिशत अपनी उपस्थिति दी मगर व्यवस्था के नाम पर छोटे छोटे स्कूली छात्रा छात्राओं को पानी तक पूछने वाला कोई नहीं था, खाना पूर्ति कर शाला उत्सव मनाया गया जो दिखावे का हैं ,
,कांग्रेस के विधायक की दोहरा चारित्र , आज जो भोपालपटनम ब्लॉक में जिला शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया ।
जिले के ब्लॉक के नगर के हर बड़े छोटे नेता को आमंत्रित किया गया बुलाया गया लेकिन एक सोचने वाली और गौर करने वाली बात है की जो सेवानिवृत्त हुए शिक्षक जो अपनी आधी ज़िंदगी बच्चो के भविष्य उन्हें ज्ञान उन्हें आगे बढ़ने में लगा दी उन्हें ही आज इस जिला शाला प्रवेश उत्सव में आमंत्रित नहीं किया गया ।
ये बहोत निंदनीय है उनके मन को कितनी ठेस पहुंची होगी आज ये विधायक कांग्रेस के लोग थोड़ी जानेंगे इनके जिला के पुरे कांग्रेस के नेताओ को आमंत्रित किया गया जो हकदार थे ।
उन्हें ही इस से दूर किया गया इससे ये पता चलता है की विधायक विक्रम मंडावी जी प्रशासन को साथ लेकर चुनाव प्रचार करते घूम रहे है ।