*विस्फोटक के साथ मिलिशिया कमाण्डर गिरफ्तार ,थाना तर्रेम जिला पुलिस बल एवं केरिपु 168/E कम्पनी की संयुक्त कार्यवाही *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 30-06-2023 को थाना तर्रेम जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ 168 ई. कम्पनी का संयुक्त बल थाना तर्रेम से ग्राम पटेलपारा तर्रेम की ओर एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी ।
एरिया डॉमिनेशन के दौरान पटेलपारा तर्रेम के पास टेकरी के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस पार्टी को देखकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए भागने लगा,जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम तामू नंदा (मिलिशिया कमाण्डर )पिता तामू कोवा उम्र 29 वर्ष निवासी तामूपारा बेदरे, थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया जिसके पास रखे पिटठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से 03 पैकेट जिलेटिन, 02 नग डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर लगभग 01 मीटर, बड़ा डेटोनेटर लगा हुआ ,टी.एल.डी. वायर, स्पीलिंटर (लोहे का किल) लगभग 250 ग्राम बरामद किया गया ।
उक्त के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।