*इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, सामान्य वन मंडल बीजापुर और एंटीपोचिंग उदन्ति सीतानदी टायगर रिजर्व की गरियाबंद की संयुक्त टीम ने कल, मद्देड़ बफर रेेंज के ग्राम रूद्रारम में , घेराबंदी कर 07 आरोपीयों को बाघ की खाल के साथ पकड़ा है *,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::::::इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, सामान्य वन मंडल बीजापुर और एंटीपोचिंग उदन्ति सीतानदी टायगर रिजर्व की गरियाबंद की संयुक्त टीम ने कल दिनांक 30/06/2023 को मद्देड़ बफर रेेंज के ग्राम रूद्रारम में घेराबंदी कर 07 आरोपीयों को बाघ की खाल के साथ पकड़ा है ।
इन आरोपीयों में आरती दास, विक्रम ठाकुर, प्रीतम लाल साहू, तामेश्वर जैन, काका दीपक, मनोज कुरसम, किशोर दशराहिया, शामिल है ,
इन 7 आरोपीयों के अतरिक्त अन्य दो आरोपी फरार है,
जिनकी पतासाजी की जा रही है।
इस संयुक्त टीम ने श्री गंणवीर धम्मशील उपनिदेशक इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर,श्री वरूण जैन, उपनिदेशक उदन्ति सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और श्री अशोक पटेल, वन मण्डलाधिकारी, वन मण्डल बीजापुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही की है।
इस विशेष टीम में इन्द्रावती टायगर रिजर्व से श्री संजय रौतिया सहायक संचालक बफर श्री हितेश कुमार ठाकुर वन परिक्षेत्र अधिकारी फरसेगढ़, श्री संतोष लंकन वनपाल मददेड़ बफर एवं अन्य सभी मददेड़ बफर के स्टाॅफ तथा सामान्य वनमण्डल से श्री देवेन्द्र कुमार गोंड उपवनमण्डाधिकारी बीजापुर, श्री योगेश रात्रे वन परिक्षेत्र अधिकरी भैरमगढ़ , उदन्ति सीतानदी टायगर रिजर्व से श्री गोपाल कश्यप, चन्द्रबली ध्रुवे, रोहित निषाद, ऋषी ध्रुव, फलेश दिवान, दिरेन्द्र धु्रव, ओम प्रकाश राव, चुरामन लाल ,तारकेश्वर देवांगन ,भुपेन्द्र भेड़िया, शिव शामिल है।
प्रकरण में आरोपीयों से पूछताछ कर वन्यप्राणी अधिनियम 1972 के तहत् कार्यवाही की जा रही है।