*सतनामी समाज के जगतगुरु ,मनहरण दास ने जताया जोगी कांग्रेस में विश्वास ,राष्ट्रीय राजनीतिक दल कांग्रेस भाजपा ने किया, समाज के साथ छल – जगतगुरु मनहरण दास*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*चुनाव पूर्व सतनामी समाज के जगद्गुरु श्री मनहरण दास जी गुरुगद्दीन खपरीपुरी धाम एवं तेलासीपुरी धाम ने किया जोगी कांग्रेस में प्रवेश*
*स्वर्गीय जोगी के अधूरे सपने को 2023-2024 के चुनाव में मिलकर करेंगे पूरा – जगतगुरु मनहरण दास*
रायपुर,:::::::::: छत्तीसगढ़, दिनांक 28 जून 2023 छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़” जे” के लिए आज के दिन विशेष रहा ।
आज सतनामी समाज के जगतगुरु खपरीपुरी धाम एवं तेलासीपुरी धाम के गुरुगद्दीनशीन श्री मनहरण दास जी आज वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रीति देशलहरा के साथ सिविल लाइंस स्थित जोगी निवास अनुग्रह पहुंचे।
जगतगुरु दास जी ने अपने अनुयायियों के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे में प्रवेश किया और आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया ।
इस दौरान जगत गुरु मनहरण दास ने कहा दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने समाज को छलने का काम किया है चाहे आरक्षण की बात हो या शराबबंदी की बात हो दोनों ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. जोगी जी अपने जीवन काल में हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के विकास के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर किया है।
स्व. जोगी जी ने छत्तीसगढ़ को देश का सबसे खुशहाल राज्य बनाने का जो सपना देखा है उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे और स्व. जोगी जी का नारा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएंगे ।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने जगतगुरु मनहरण दास जी को गुलाबी गमछा पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका पार्टी में प्रवेश किया।
अमित जोगी ने कहा जगतगुरु दास जी के पार्टी में प्रवेश करने से हमारी ताकत और भी बढ़ेगी।
इस दौरान पार्टी के पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलकराम देवांगन, पार्टी के महामंत्री श्री महेश देवांगन, कोषाध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता, वरिष्ठ महिला नेत्री रीति देशलहरा, मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक, रूपचंद फरेना, दिलेश्वर भारती , छविराम टंडन, सुजीत महिलांग, राहुल धृतलहरे,मोहन चंदेल, अमन बंजारे, भूपेंद्र महिलांग, चंद्रशेखर कुर्रे , तेजराम चंदेल, नरेंद्र बघेल , दीपेश धृतलहरे, हेमचंद कोशले सहित बड़ी संख्या में जगतगुरु मनहरण दास जी के अनुयाई उपस्थित थे।