*ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा , शिक्षादूत कवासी सुक्का की नक्सलियों ने की हत्या*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
सुकमा:::::::::::::जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा अंतर्गत ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा एवं शिक्षादूत कवासी सुक्का को आज से लगभग 08 दिवस पूर्व नक्सलियो द्वारा जगरगुंडा सब डिवीजन अंतर्गत ग्राम दुलेड़ क्षेत्र में बुलाया गया था।
नक्सलियों द्वारा दिनांक 28.06.2023 को जनअदालत लगाकर माड़वी गंगा व कवासी सुक्का की हत्या कर दी गई।
इनकी रिहाई के लिये ताड़मेटला एवं आसपास क्षेत्र के गांव वाले नक्सलियों के पास गये थे, जो वापस आ चूके है और सभी सुरक्षित है।
माड़वी गंगा को 02 वर्ष पूर्व भी नक्सलियों द्वारा बुलाया गया था और कुछ दिन बाद छोड़ दिया गया था।
इस बार भी स्थिति को सामान्य जानकर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई, यह सोचकर कि माड़वी गंगा को इस बार भी पुनः छोड़ दिया जायेगा।
उप सरपंच माड़वी गंगा शासन की जन-कल्याणकारी योजनाएं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, खाद्यान योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के लाभ के बारे में क्षेत्र के ग्रामीणजनों को बताकर जागरूक कर रहा था ।
शिक्षादूत कवासी सुक्का ताड़मेटला जैसे संवेदनशील क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों को पढ़ाकर शिक्षित करने का काम कर रहा था ताकी बच्चे शिक्षित होकर समाज एवं क्षेत्र के विकास में भागीदार बने।
लेकिन नक्सली नही चाह रहे थे कि बच्चे शिक्षित हो, लोग शासन के योजनाओं के बारे में जागरूक हो, इसलिये नक्सलियों द्वारा अपने टूटते हुए जनाधार को बचाने के लिये जन अदालत लगाकर दोनो व्यक्तियों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया गया।
घटना के बारे में पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली पुलिस द्वारा सभी को छुड़ाने का प्रयास किया गया।
फिलहाल पुलिस पार्टी द्वारा ताड़मेटला गांव में जाकर उन दोनो के पार्थिव शरीर का पंचनामा कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
इस घटना में शामिल सभी नक्सलियों के बारे में पतासाजी की जा रही है।