*प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लोहतर के, तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किया गया*,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
72

*प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लोहतर के, तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किया गया*,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल:::::::::: तेंदूपत्ता खरीदी वर्ष 2023 के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित लोहतर के अंतर्गत कुल मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीद की गई थी जिसकी कुल राशि एक करोड़ नवासी हजार एक सौ बीस रूपये का भुगतान समिति के द्वारा की जाएगी ।

ग्राम लोहतर, गुमड़ी परभेली हेपुरकसा, कोडाखुरी, सोनादई, जाडेकुसे,भेलवापानी डडईखेडा पिरचोड शीतलपुर ग्रामों में हर केंद्र संचालित था वही तेंदूपत्ता भुगतान होने पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी की विशेष पहल से आज वनोपज सहकारी समिति लोहत्तर के द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण का नगद भुगतान किया गया ।

क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्रहको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, इस अवसर पर भीखम देहारी ,नीरज कोसमा ,सिताब नरेटी,(वन परिक्षेत्र अधिकारी) थानसिंह उइके ,(वनरक्षक) उमेंद्र पूरामे ,(प्रबंधक) शिवनाथ दिवान, अजीत नायक व गणमान्य नागरिक तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित रहे।

नगद भुगतान होने पर ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here