* जन चौपाल का आयोजन, 176 आवेदन प्राप्त , छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता की समस्याओं का निराकरण , जन चौपाल का आयोजन किया , अपनी समस्या रख कर मांग कर सकते हैं सभी का निराकरण किया जाएगा:- *श्रीमतीसावित्री मनोज मंडावी*,,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
60

* जन चौपाल का आयोजन, 176 आवेदन प्राप्त , छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता की समस्याओं का निराकरण , जन चौपाल का आयोजन किया , अपनी समस्या रख कर मांग कर सकते हैं सभी का निराकरण किया जाएगा:- *श्रीमतीसावित्री मनोज मंडावी*,,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर:::::::::::चारभाठा में किया गया जन चौपाल का आयोजन, 176 आवेदन प्राप्त* छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अपनी समस्या रख कर मांग कर सकते हैं सभी का निराकरण किया जाएगा:- *श्रीमतीसावित्री मनोज मंडावी*

-आम जनता की समस्या, शिकायतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा क्लस्टरवार जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम चारभाठा में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें 176 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 14 आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। चारामा विकासखण्ड के ग्राम चारभाठा में आयोजित जनचौपाल में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, गौसेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू सहित जिले के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जन चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। शासन-प्रशासन आपके गांव आई है, आप अपनी शिकायत, समस्या रखें, जिनका नियमानुसार निराकरण किया जायेगा।

उन्हांने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का भी विकास हो, उनके जीवन में खुशहाली आये, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं, आप योजनाओं का लाभ उठायें और प्रगति करें। शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 25 सौ रूपये प्रति महीना की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 02 रूपये किलों में गोबर की खरीदी की जा रही है, जिससे वर्मीकम्पोस्ट बनाया जा रहा है। तेन्दूपत्ता की दर 25 सौ रूपये से बढ़ाकर 04 हजार रूपये प्रति मानक बोरा किया गया है। लघु वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। मिलेट मिशन के तहत कोदो-कुटकी-रागी के भी समर्थन मूल्य घोषित किये गये हैं, आप सभी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें और आगे बढ़ें।

जनचौपाल को गौ-सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की गई। जनचौपाल में 18 वृद्धजनों को सहायक उपकरण छड़ी प्रदाय की गई। सुराजी अभियान अंतर्गत 08 युवाओं लक्ष्य सार्वा, वैशाली देवांगन, स्वाति, आरवी, पंकज, समीर, नम्रता एवं युग के लिए बनाये गये जाति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। 14 लोगों सूरजबाई पंचबीए, मेहतरीन बाई, कलेश्वरी, अशोका, रमूलाबाई, पार्वती, उमा, बसीर बेगम, अनिता, शांति बाई, मंगलीबाई, ईश्वरी सिन्हा और सोनाराम को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान की गई तथा इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला कांकेर के सौजन्य से 19 हितग्राहियों सुनिता साहू, कुंती नेताम, संतोषी नेताम, हेमिन कुलदीप, सरिताबाई यादव, कीर्तिबाई कश्यप, दुर्जन नेताम, श्रीमती दसरी कोला, लछन्तीन मोरे, राम्हीन, शबाना, बुधन्तीन यादव, बिटान यादव, बिंदु नेताम, कचराबाई, फूलबाई, रूक्मणी, मन्नू यादव एवं योगिता तिवारी को राहत सामग्री एवं हाईजिन किट का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here