* भानुप्रतापपुर तेंदूपत्ता खरीदी वर्ष 2022. 23 के 40 समिति में, कुल 9 करोड़ 76 लाख 19120 रुपए नगद भुगतान , तेंदूपत्ता संग्राहकों में खुशी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वनमंत्री मोहम्मद अकबर एवं भानुपतापुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है*,,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोंदल::::::::::पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर के अंतर्गत तेंदूपत्ता खरीदी वर्ष 2022. 23 के अंतर्गत 40 समिति में कुल 9 करोड़ 76 लाख 19120 रुपए भुगतान जारी नगद भुगतान होने पर तेंदूपत्ता संग्राहकों में खुशी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वनमंत्री मोहम्मद अकबर एवं भानुपतापुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
तेंदूपत्ता खरीदी सीजन वर्ष 2022. 23 के अंतर्गत पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर के अंतर्गत क्षेत्र वनपरीक्षेत्र भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंडल के 40 समिति में तेंदूपत्ता के नगद भुगतान करने हेतु भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी से ग्रामीणों तेंदूपत्ता संग्राहकों ने नगद भुगतान करने की मांग विधायक से की गई थी जिसे लेकर क्षेत्र के विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर तेंदूपत्ता की राशि नगद भुगतान करने की मांग की थी जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगद भुगतान की आदेश जारी कर दी गई जिससे कि लोगों को तेंदूपत्ता का नगद भुगतान समिति प्रबंधक एवं वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा नगद भुगतान फड केंद्रों में किया जा रहा है ।
पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर के अंतर्गत कुल 40 समिति में 9 करोड़ 76 लाख 19120 रुपए का नगद भुगतान किया जा रहा है नगद भुगतान होने पर तेंदूपत्ता संग्राहकओं में खुशी देखी जा रही है ।
क्योंकि वर्तमान में बारिश के चलते बैंकों में काफी भीड़ है ऑनलाइन मोबाइल नेटवर्क की समस्या को देखते हुए संग्राहक काफी खुश नजर आ रहे हैं और तेंदूपत्ता की नगद भुगतान होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मोहम्मद अकबर क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।