एकलव्य आवासीय विद्यालयों में खाद्य सामग्री आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,- जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति जिला बीजापुर द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़, बीजापुर, दुगईगुड़ा एवं रूद्रारम के संचालन हेतु सत्र 2023-24 जुलाई 2023 से जून 2024 हेतु पंजीकृत फर्मों आपूर्ति कार्ताओं से खाद्य सामग्री सप्लाई हेतु सील बंद निविदाएं आमंत्रित की गई है।
निविदा फार्म एवं अन्य जानकारी सहित सामग्री सूची संबंधित एकलव्य जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान (सहायक आयुक्त कार्यालय) समिति कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में 06जुलाई 2023 तक प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक 2 सौ के नगद भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है अथवा जिला कार्यालय के वेबसाईट www.bijapur.gov.in से निविदा फार्म डाउनलोड कर निविदा फार्म के 2 सौ रूपये को सम्मिलित करते हुए पूर्ण रूपेण भरी हुई मुहरबंद निविदा समिति कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बीजापुर में निर्धारित अमानत राशि जो बैंक ड्राफ्ट के रूप में 50 रूपये के स्टाम्प पेपर के साथ 08 जुलाई 2023 को दोपहर 03.00 बजे तक Technical Bid and Financial Bid पृथक-पृथक लिफाफे में पंजीकृत डाक अथवा समिति कार्यालय में रखे टेण्डर बाक्स में जमा कराया जा सकता है। प्राप्त निविदाएं 10 जुलाई 2023 को शाम 04.00 बजे क्रय समिति एवं उपस्थित निविदा दाताओं के समक्ष खोला जाएगा। निविदा का पूर्ण या आंशिक रूप से निरस्त करने का अधिकार कय समिति के पास सुरक्षित है। अमानत राशि केवल डिमांड ड्राफ्ट के रूप में ही स्वीकार की जावेगी। सब्जी,फल, बेकरी, अण्डा, चिकन, हेतु जीएसटी नम्बर अनिवार्य नहीं है। निविदा फार्म में दर्शायी गयी सूची के अनुसार नमूना निविदाकर्ता द्वारा निविदा खोलते समय प्रस्तुत करने पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन वाले फर्म को कय हेतु प्राथमिकता दी जावेगी ।