*13 गांवों मे 300 लोगों को उल्टी दस्त होने की खबर भ्रामक एवं तथ्यहीन , स्वास्थ्य शिविर मे सामान्य बुखार, उल्टी-दस्त, मलेरिया एएनसी जांच सहित कुल 84 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया- सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके*,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्टर*
बीजापुर::::::::::: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के दिशा निर्देश मे जिले के सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्रों मे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर बेहतर उपचार किया जा रहा है ।
इसी क्रम में 22 जून 2023 को फरसेगढ़ मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था ।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय रामटेके ने बताया उक्त शिविर में कुल 84 मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया जिसमें सामान्य बुखार एवं दस्त के 39 मरीज,सामान्य बुखार एवं उल्टी के 30 मरीज, एएनसी 03, मलेरिया पीएफ-02 एवं सर्दी खांसी के 10 मरीज पाए गए हैं।
इस शिविर में मुख्य रूप से चिकित्सा दल के साथ-साथ सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य बस्तर संभाग डॉ बीआर पुजारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
डॉ पुजारी एवं डॉ अजय रामटेके (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर ) के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू का निरीक्षण भी किया गया।
सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके ने बताया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्र वेब पोर्टल सहित कुछ मीडिया के माध्यम से 13 गांवों में 300 लोगों को उल्टी-दस्त होने की खबर प्रकाशित हुई है जो पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन है।