अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ,अधिकारी व बच्चो ने योग अभ्यास किया *,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दंतेश्वर की रिपोर्ट*
सुकमा:::::::::: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दीपक कुमार श्रीवास्तव कमांडेंट 212 बटालियन के नेतृत्व में 9 वी अंतराष्ट्रीय योग दिवस 212 बटा. मुख्यालय ऐटापका, पलोड़ी, किस्टाराम, डब्बामरका, मार्ग कैम्प में मिल जुलकर मनाया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारियों , जवांनो एवं कस्तूरबा विद्यालय के बच्चो के द्वारा भाग लिया गया ।
इस अवसर पर 212 के दृतिय कमान अधिकारी गजेंद्र सिंह बहादुर एवं वरिष्ट चिकित्सा डॉ बजरंग लाल कटारिया के द्वारा योग अभ्यास में उपस्थित अधिकारियों एवं बच्चो को योग अभ्यास के लाभ की जानकारी दी गयी।
इस वर्ष वासुदेव कुटुंबकम की विचारधारा पर काम करने के लिए किस प्रकार हम अपने मन मष्तिष्क व शरीर को योग ( जुड़ाव) के द्वारा कार्य किये जा सकते हैं उसकी जानकारी दी।