*नवागांव में सुख समृद्धि हेतु गांव कि इष्ट देव, ठाकुर देव, शितला माता कि पूजा अर्चना कर मनाया गया बिजली “गांव ठाठना” कार्यक्रम *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंदल::::::::: नवागांव में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी बिजली कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, जिसमें गांव कि सुख समृद्धि हेतु गांव कि इष्ट देव ठाकुर देव शितला माता कि पूजा अर्चना किया गया।
रात मे गांव के चारो ओर ग्राम गायता के द्वारा बंधन कर गांव का बंधन किया गया, जिससे कि गांव मे बाहरी शक्तियों का प्रवेश ना हो सके, इसे ग्रामीण भाषा मे गांव ठाठना भी कहते है ,ये कार्यक्रम पिछले कई पीढ़ी से चलता आ रहा है।
यहां मरई गोत्र के कलार जाति के लोगो द्वारा किया जाता है।
पुराने बुजुर्गो के अनुसार नवागांव आमागढ़ का हिसा हुआ करता था,जिसमें नवागाव मे सबसे पहले मरई गोत्र के कलार जाति के लोग रहते थे, जो आमागढ़ परगन मे प्रत्येक पूजा पाठ मे अपने द्वारा बनाए महुआ कि दारु को देव मे अर्पित करते थे।
राजा जमाने से आमागढ़ परगन के देव प्रमुख गायता ने कलार जाति के लोग को नवागांव शीतला माता, ठाकुर देव ,गढ़ माता ,विभिन्न गांव कि इष्ट देव देवता कि पूजा अर्चना करने कि आज्ञा दी थी।
पूर्वजों के समय से आज भी ग्राम नवागांव मे यह कार्यक्रम पीढ़ी दर पीढ़ी चलते आ रहा है।
इस बिजली कार्यक्रम में ग्राम गायता सावजी राम जैन, ग्राम पटेल दुर्गु राम ध्रुव, अनिल गावड़े, धरमु राम नाग, जयराम कोमरा, महार सिह मंडावी, सुनाऊ राम पोटाई सहित अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।