*छात्रावास अधीक्षकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन*,,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
*बच्चों के खान-पान सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति गंभीरतापूर्वक ध्यान देना आवश्यक है -कलेक्टर श्री कटारा*
बीजापुर,,,,,,,/नये शिक्षा सत्र की शुरुआत होने से पहले आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग बीजापुर द्वारा छात्रावास व आश्रमों के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं का 6 दिवसीय प्रशिक्षण मे जिले के कुल 188 छात्रावास व आश्रम अधीक्षक शामिल हो रहे है। प्रशिक्षण को तीन चरणों में रखा गया है जिसमें प्रथम चरण में छात्रावास अधीक्षक एवं मंडल संयोजक, द्वितीय चरण में उसूर व बीजापुर और तृतीय चरण में भैरमगढ़ तथा भोपालपटनम के आश्रमों के अधीक्षक शामिल होंगे। प्रथम चरण के अंतिम दिवस में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा अधीक्षकों से मिलने पहुँचे, जहाँ उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के देखभाल के संदर्भ में जानकारी दी। कलेक्टर ने अधीक्षकों को कहा की आश्रम को अपना घर समझे , बच्चों की सुरक्षा के मामले में शासन ने जो योजनाएं बनाएं है उसका पालन करें, बच्चों को कोई खतरा न हो इसके लिए नियमित रूप से साफ सफाई रखे, छात्रावास के लाईट, पंखा, वाटरकूलर , कूलर, टीवी खराब होने पर त्वरित सूचना देने की बात कही। साथ ही बच्चों को अपनी निगरानी में रखने, बच्चियों को माता पिता के साथ ही भेजनें के साथ आश्रमों में बाड़ी लगाने की बात कही ताकि बच्चें श्रमदान व खेती करना सीखें। बच्चों के पौष्टिक आहार के लिए खाने की क्वालिटी अच्छी व मैन्यू के अनुसार रखें। बच्चों को कैरियर गाइडेंस दे उनकी प्रतिभा को पहचानकर एकलव्य, कन्या परिसर, सैनिक स्कूल में बच्चों को प्रवेश कराने का प्रयास करें ताकि बच्चों भविष्य सही दिशा में बेहतर हो। कलेक्टर ने अधीक्षकों को प्रशिक्षण में सिखाये गए बातों को अमल में लाने की बात कही।
शिक्षकों का कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान अपनी कमियों को दूर कर हम बच्चों को आत्मविश्वासी और स्वावलंबी बनाने का उत्साह अर्जित किये। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग केएस मशराम, डाइट प्रभारी सरिता दुब्बा, चारों ब्लॉक के अधीक्षक व मंडल संयोजक उपस्थित थे।