*राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ शिविर मे कुल 780 आवेदन प्राप्त हुए , आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कर निराकरण करने का निर्देश दिए, विकासखंड मुख्यालय में संपन्न *,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल::::::::: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ के द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से सबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवम जिला प्रशासन उत्तर बस्तर कांकेर छः ग के सहयोग से दिनांक 21/06/2023 को सामुदायिक भवन दुर्गुकोंदल में किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बाल आयोग की सदस्य श्रीमती प्रीती भारद्वाज दलाल जी,सूकनाथ अहिरवार अपर कलेक्टर कांकेर,बाल कल्याण समिति सदस्य कांकेर अनिल कुमार पिपरैया,एडिशनल एस पी अविनाश ठाकुर,एवम कार्यक्रम अधिकारी जिला कांकेर हरीकीर्तन राठौर जी के द्वारा सरस्वती की छाया चित्र पर पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।
संदीप चौधरी और करण डंगवाल बाल संरक्षण दिल्ली के प्रतिनिधि प्रतीक जैन अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग भानुप्रतापपुर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांकेर,श्रम विभाग जिला कांकेर समाज कल्याण विभाग उपसंचालक के सिननी वाली गोयल,जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि नवीन सिन्हा ए पी सी सभी जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।शिविर में अपेक्षा से ज्यादा भीड़ हो गई थी।
सभी आवेदक के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी आवेदक की समस्या का समाधान किया गया।
हायर सेकंडरी स्कूल मेडो प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर के आयोजन का उद्देश्य,विभिन्न विभाग द्वारा संचालित काउंटर,पंजीयन हेतु दस्तावेज,समय सीमा के बारे में जानकारी दी।
इस शिविर में कुल आवेदन 780प्राप्त हुए,इस कार्यक्रम में इसमें समाज कल्याण विभाग की ओर से 1 व्हीलचेयर अशोक कुमार नरेटी कों दिया गया एक स्मार्ट केन नमन को दिया 1विकलांग पेंशन, बैंक खाता शिविर स्थल में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा करवाया गया खंड चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोज महिलांगे,खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसले,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी,तहसीलदार दुर्गुकोंदल कृष्ण कुमार पाटले,परियोजना अधिकारी दुर्गुकोंदल देवकुमारी परिहार पंचायत स्पेक्टर आर के किशोरे एकलव्य प्राचार्य बैजनाथ नरेटी खंड स्रोत समन्वयक आर आर यादव और सैकड़ों की संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।