शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 8 छात्र-छात्राओं जिनका चयन JEE तथा 2 छात्र-छात्राएं NEET के लिए क्वालीफाई किया,उनका राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्या श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल जी के द्वारा सम्मानित किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
58

* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 8 छात्र-छात्राओं जिनका चयन JEE तथा 2 छात्र-छात्राएं NEET के लिए क्वालीफाई किया,उनका राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्या श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल जी के द्वारा सम्मानित किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

*दुर्गुकोंडल:::::: सामुदायिक भवन दुर्गुकोंदल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव की 8 छात्र-छात्राओं जिनका चयन JEE तथा 2 छात्र-छात्राएं जिन्होंने NEET के लिए क्वालीफाई किया है, उनका राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्या श्रीमती प्रीति भारद्वाज दलाल जी के द्वारा सम्मानित किया गया, ।

विशेष आतिथ्य में अपर कलेक्टर कांकेर श्री. अहिरवार सर जी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री. अनुराग ठाकुर जी ने भी बच्चो के प्रयास की सराहना की ।

कांकेर जिले के कलेक्टर डा.प्रियंका शुक्ला जी के अथक प्रयास एवम मार्गदर्शन में जिले के बच्चों ने एक नई पहचान बनाई है।

भानुप्रतापपुर के एस.डी.एम.श्री. प्रतीक जैन,दुर्गुकोंडल के सी.ई.ओ.श्री. सरोज महिलांगे जी कुशल के मार्गदर्शन में बाल संरक्षण आयोग के कार्यक्रम को मूर्तरूप दिया गया।

शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के 10 छात्रों JEE,NEET मे बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया।

प्राचार्य एन. एस.गांवरे के नेतृत्व में विद्यालय केJEE के नोडल श्री मनोज चौहान, कु.गोमेश्वरी साहू,तथा NEET के नोडल एस.आर.सलामें, संतोषी औडसे ,लकेश साहू,ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विद्यालय स्तर पर छात्रों से समन्वय का एवम व्यवस्थापन कार्य श्री निरंकार श्रीवास्तव किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here