*सेंड्रा जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऐडापल्ली में पहली बार संस्थागत प्रसव सफलतापूर्वक कराया गया*,,,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व में सेंड्रा के ग्राम ऐडापल्ली में नीतिआयोग के मदद से आयुष्मान भारत (हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर) संचालित की गई तथा हेल्थ स्टाफ एवं पर्याप्त मात्रा में दवाई, मेडिकल इंन्स्ट्यूमेंट भी उपलब्ध कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 60किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेंड्रा अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण आवागमन बहुत मुश्किल है सड़क पुल-पुलियों का अभाव है जिसके कारण वहां के आमजनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है एवं गर्भवती महिलाओं की प्रसव घर पर ही कराया जा रहा था जिसके कारण कभी- कभी शिशु एवं गर्भवती माताओं की मृत्यु हो जाती थी। वहीं 18 मई 2023 को हेल्थ स्टाफ, संतोष झाड़ी, भगत महेश, मधुमालती डेविड, शैलेश कुम्मर, उमा महेश्वरी ईप्पल, देवेन्द्र कोरम, सरस्वती तालाण्डी, राजास्वामी गोटा के सहयोग से ग्राम पंचायत सेंड्रा के ग्राम चेरपल्ली पटेलपारा, के महिला सरूपा गोटा का आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ऐडापल्ली में पहली बार संस्थागत प्रसव सफलतापूर्वक कराया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, वजन एवं हीमोग्लोबीन जांच, आयरन फोलिक एसिड और कैल्शियम की दवाईयां वितरण किया गया। शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण, प्रथम तिमाही में पंजीकृत कराने, समय पर टीकाकरण कराने, पुरकपोषण आहार लेने, समय पर दवाईयां लेने, आराम एवं पूर्ण निद्रा, संस्थागत प्रसव कराने, गर्भवती के दौरान चार या चार से अधिक जांच कराने सहित हेल्थ कार्यकर्ताओं के द्वारा हेल्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।