भानुप्रतापपुर में पंजीयन कार्यालय खोने की कलेक्टर से किया मांग…
भानुप्रतापपुर। क्षेत्र के शिक्षित युवा युवतियों को रोजगार पंजीयन ऑनलाइन सुविधा होने के बाद भी सील व हस्ताक्षर करने के लिए 50km दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है, इसी समस्याओं को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने सोमवार को कलेक्टर द्वारा आयोजित ई जनचौपाल के माध्यम से भानुप्रतापपुर में पंजीयन कार्यालय खोने की मांग किया। नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा कि पहले भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के भवन में प्रति माह प्रथम गुरुवार को रोजगार पंजीयन के लिए जिला से अधिकारी पहुंच कर पंजीयन कर रहे थे। लेकिन वहां भी 4 सालों से पंजीयन सुविधा बंद हो गया है। जबकि भानुप्रतापपुर मे पंजीयन हो रहा था तो अन्तागढ दुर्गकोन्दल, कोयलीबेड़ा, पंखाजूर बान्दे तक के लोग यहां आकर पंजीयन करा रहे थे। उनका समय व किराया दोनो की बचत होता था।