सड़क दुर्घटना में दल्ली राजहरा के सम्मानित पुरोहित का हुआ देहावसान
डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र ग्राम सहगांव मोड़ पर आज दोपहर 2 बजे के आस पास राजनांदगांव से दल्ली राजहरा आ रही मारुति स्विफ्ट गाड़ी नम्बर CG 24 N 6337 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई…… जिसमे सवार 4 में से एक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक दल्ली राजहरा निवासी जगजीवन तिवारी थे वे ही कार चला रहे इनके साथ बैठे त्रिलोक जैन पिता मोहनलाल जैन उम्र 58 साल गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको डौंडीलोहारा अस्पताल से प्राथमिक इलाज कर राजनांदगांव मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। गाड़ी मे 2 बच्चे भी बैठे थे नैतिक जैन पिता दीपेश जैन 8 साल,अमन जैन पिता तिलोक जैन 26 वर्ष मामूली रूप से घायल हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि राजनांदगांव की तरफ से आ रही कार मोड़ में बेलेंस बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई