पक्षियों के लिए टीना शेड एवम वृक्षों में दाने और पानी का व्यवस्था किया गया,

0
69

तहसील युवा प्रकोष्ठ साहू समाज कांकेर के द्वारा भीषण गर्मी के चलते जिला साहू समाज भवन कांकेर में पक्षियों के लिए टीना शेड एवम वृक्षों में दाने और पानी का व्यवस्था किया गया, जिसमे वातानुकूलित मिट्टी के कप का उपयोग किया गया, कई चाय के ठेलों में मिट्टी का कप जिसे कुल्हड़ भी कहते है, पीने के बाद फेक दिया जाता था, उसको चाय ठेलों से एकत्रित कर के तहसील युवा प्रकोष्ठ साहू समाज,कांकेर के कार्यकर्ताओं द्वारा जलपत्र और दनापत्र बनाया गया, बिना लागत कार्य को सम्पन्न किया गया। रोशन साहू – संयोजक, तहसील युवा प्रकोष्ठ ने इस कार्य के माध्यम से सभी को सभी को निवेदन है कि अपने अपने घरों के छत के ऊपर या आसपास के वृक्ष में पक्षियों के लिए दाने पानी का व्यवस्था जरूर करें भगवान ने हमको अलग बनाया है हमारे पास हाथ है पैर हैं जिससे हम खुद की जतन कर सकते हैं लेकिन इतनी भीषण गर्मी विपरीत परिस्थितियों में बेजुबान बेसहारा जीव जंतुओं का भी हम मदद कर सहारा बन सकते हैं ।
नेक कार्य मे प्रदेश साहू संघ आई.टी. प्रकोष्ठ के संगठन सचिव श्री धर्मेंद्र साहू जी के मार्गदर्शन में कार्य को सम्पन्न हुआ, प्रदेश साहू संघ आई.टी. प्रकोष्ठ संगठन सचिव सुश्री युक्ति साहू जी, नगर संयोजक खुमेश साहू जी, भावना साहू जी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here