35 नग अवैध सिल्ली लकड़ी के साथ पिकअप और ट्रैक्टर जप्त
भानुप्रतापपुर। मिली जानकारी के अनुसार हाटकोंदल के आगे नेडगाव नाघूर के जगल से पिकअप वाहन में 35 नग इमारती लकड़ी सिल्ली लेकर निकल रहा था। जंगल रास्ते में गाड़ी खराब हो जाने के कारण टैक्टर में टोचन बांधकर पिकअप को खींचते हुए लाया जा रहा था। इस बीच दुर्गुकोंदल वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर टैक्टर एवं पिकअप दोनो वाहन को पकड़ लिया।