*सम्बलपुर में हिन्दू नव वर्ष की धूम* ,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
सम्बलपुर चैत्र नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस हिन्दू नव वर्ष उत्सव हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया , जिसमे हिन्दू समाज सदस्यों द्वारा पूरे कस्बे को भगवा ध्वज पताको से भगवामय किआ गया , सुबह 7 बजे आर एस एस का ध्वज प्रणाम व सभा तथा सुबह 9 बजे से कलशयात्रा व शोभायात्रा निकाली गई dj के भक्ति रस में बच्चे खूब झूमे , चौक चौराहों में शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा डाँडिया व गरबा नृत्यों से मन मोह लिया , उक्त अवसर पर शोभायात्रा में कस्बा वासियों द्वारा बच्चों को पानी बिस्किट व चॉकलेट बाँटी , अंत मे शिशु मंदिर प्रांगण में सभा कर मिठाई बांटी गई , उक्त अवसर पर श्री पारस मल बोथरा , प्रमोद चोपड़ा वीना चुरेन्द्र , धीरज ठाकुर ,संतोष बाजपेयी ,गोकुल यादव , तिलक देवांगन , विनोद राणा , गोविंद बनिक , प्रमोद हिडको , खिलावन साहू प्राचार्य व सरस्वती शिशु मंदिर परिवार , लवली ठाकुर , सामंत साहू , अभय साहू , स्वयं सेवक व सेविकाएं निशाँत ठाकुर व अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही ।