*बहुप्रतीक्षित वर्षों पुरानी मांग बासनवाही से टाहकापार के बीच महानदी में पुलिया निर्माण विधानसभा में मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा करने पर क्षेत्रवासियों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया*,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की* रिपोर्ट*

0
66

*बहुप्रतीक्षित वर्षों पुरानी मांग बासनवाही से टाहकापार के बीच महानदी में पुलिया निर्माण विधानसभा में मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा करने पर क्षेत्रवासियों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया*,,,,,,,,,,*आर. एल.कुलदीप की* रिपोर्ट*

चारामा::::::::::::: विकासखंड चारामा के अंतर्गत वर्षो पुरानी मांग बासनवाही से टाहकापार के बीच महानदी पुलिया निर्माण* मुख्य बजट मे छुट गया था जिसे *माननीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी* के द्वारा विधान सभा मे अपने संबोधन मे माननीय मुख्यमंत्री को याद दिलाने पर मुख्यमंत्री जी ने सदन मे घोषणा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा अनुपूरक बजट मे तत्काल शामिल करने की घोषणा किये जाने पर *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा के अध्यक्ष ठाकुर राम कश्याप नरेन्द्र यादव गौ सेवा आयोग सदस्य छत्तीसगढ़. शासन, विजय ठाकुर बसंत यादव मिथलेश्वरी सोरी मीना नवली मंडावी जिला पंचायत सदस्य कांकेर सत्तार खान जनपद उपाध्यक्ष चारामा,हिरवेद साहू, रानूसेन पार्षद चारामा महेन्द्र नायक उषा बट्ठी. देवेन्द्र सोनी कुज लाल जैन, गोविंद पटेल, रुखुराम मंडावी गोलू सिंहा, अरुण कुमार शोरी संजय सोरी शत्रुघ्न सोरी राजेंद्र सलाम देवेंद्र मंडावी देवकुमार ध्रुव किरण ध्रुव नरेंद्र ध्रुव मन्नू नेताम रामलाल बाल्मीकि नरेंद्र सोरी रितेश्वर हिरवानी संजय कुमार उयके रमेश शोरी दिनेश सोरी* एवं महानदी क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की माननीय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मडाबी का आभार व्यक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here