*जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा लघु वनोपज क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का वितरण*,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल:::::::::: विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत हाहालददी स्थित जेएसडब्ल्यू मोनेट माइनस में
ज्ञात सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड, हाहालद्दी लौह अयस्क खदान के द्वारा आश्रित ग्रामों (*हाहालददी,दोडदे, भुरकागुदम,गरदा,हमलालेडी,गोपालाटोला) के *217 परिवारों को लघु वनोपज क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का 2166094.00*(*इक्कीस लाख हजार ₹चौरनबे)वितरण किया गया है। जिसमें प्रत्येक परिवार के खाते में *9982*/- ( नौ हजार नौ सौ बयासी रूपये) वन विभाग द्वारा हस्तांतरित किये गए हैं।
कंपनी का उक्त कार्य आश्रित ग्रामों के निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक रूप से मददगार साबित
होगा ।