*26 मार्च पंचमी तिथि दिन रविवार को, आदिशक्ति बंजारी माता मंदिर रामायण पाठ आयोजित की गई है*,,,,,,,,,*आर.एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
*दुर्गकोंडल ::::::::26 मार्च पंचमी तिथि दिन रविवार को आदिशक्ति बंजारी माता मंदिर हाहालददी दुर्गुकोंडल में रामायण कार्यक्रम आयोजित की गई है* दुर्गुकोंडल 25 मार्च 2023
दुर्गुकोंडल के हाहालददी स्थित आदिशक्ति बंजारी माता मंदिर में
हाहालद्दी में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ! आदिशक्ति बंजारी माता मंदिर हाहालददी दुर्गुकोंडल के अध्यक्ष घनश्याम सिन्हा ने बताया है कि रामायण कार्यक्रम 26 मार्च दिन रविवार पंचमी तिथि को मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गया है जिसमें श्रद्धालु भक्तजनों को आमंत्रित किया गया है रामायण कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति देकर इस पावन कार्यक्रम का आनंद लेवें ।