*दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम हाहालददी के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया पोषण पखवाड़ा दिवस*,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
77

*दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम हाहालददी के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया पोषण पखवाड़ा दिवस*,,,,,,,,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल:::::::::: विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत सेक्टर दुर्गुकोंडल के ग्राम हाहालददी में पोषण पखवाड़ा आयोजन किया गया था कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका कार्यकर्ता के द्वारा शासन के द्वारा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है कार्यक्रम में एनीमिया को पोषण स्तर में कमी लाने का प्रयास किए जाने की जानकारी दी जा रही है वही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया कार्यक्रम में अभियान के तहत फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही गांव के लोगों को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया पोषण आहार खाएं कुपोषण दूर भगाएं हरी सब्जी खाए कुपोषण दूर भगाएं रेडी टू ईट फूड खाएं कुपोषण दूर भगाए फल खाए कुपोषण दूर भगाएं मढ़िया हलवा कुपोषण में लाभदायक है साथ ही महुआ के फूल से कुपोषण के जन जागरूकता के तहत फोटो प्रदर्शनी आंगनबाड़ी केंद्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाया गया जिसमें प्रमुख रुप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पलाचूर से रीता वस्त्रकार ओलता सोनी कौशल्या दुग्गा मीना दुग्गा दुकालो नेताम कुसुम लावते सावित्री दुग्गा एवं अन्य कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here