* शराब भट्टी मैनेजर स्वयं ,गांव गांव सेलिंग कर रहा शराब *,,,,,,,,,,*आर .एल .कुलदीप की रिपोर्ट*
*गांव गांव सेलिंग कर रहा है दारु ,भट्टी का मैनेजर*
पखांजूर:::::::::::::: हम बात कर रहे हैं कांकेर जिला का पखांजूर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का जहां पर मैनेजर के द्वारा गांव गांव में पव्वा बीयर अन्य शराब सेलिंग कर रहा है।
कमीशन के चक्कर में और, कमीशन लेकर और लोगों को अवैध दारू गांव गांव में सप्लाई कर राह हैं।
दारु भट्टी में होती है अवैध कारोबार, बता दूं कि शराब की काला बाजारी कई सालों से चल रही है ।
अवैध करोबारी पर मोन रहकर विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपना कमीशन लेकर शांत हैं ।
आज हमारी टीम पखांजुर रास्ते गए थे जहां ये देखने को मिला की पखांजूर शराब भट्टी की वस्तुस्थिति में देखा गया कि पेटी पेटी दारू अवैध कारोबार, कोचिए के लिए शराब बेच रहे हैं ।