कलेक्टर ने ली जल-जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
निर्माण कार्य पूर्ण कराने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर ,,,,,,,,,,,- जल-जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने ठेकेदारों को आबंटित कार्यादेश अनुबंध के अनुसार सभी कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यो की गुणवत्ता व मानक अनुरूप कार्य किए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं जो ठेकेदार समय पर कार्य कर रहे हैं उनके कार्यो को प्राथमिकता देते हुए देयक तैयार कर भुगतान करने की बात कही एवं जिन गावों में पाईप लाईन व घरेलू कनेक्शन के कार्य पूर्ण है वहां पर सोलर ड्यूल पंप के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को शुद्ध पेयजल मिल सके एवं ऐसे ठेकेदार जो कार्य प्रारंभ नहीं किए है या समय-सीमा के पूर्ण हाने के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नहीं किए है उन पर अनुबंध के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीसी नारनोर, अनुविभागीय अधिकारी रूद्रप्र्रताप सिंह सहित उप अभियंता क्रेडा विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।