* *ग्राम मलमेटा में पत्नि द्वारा बकरी को चरने के लिए नहीं छोड़ने से नाराज होकर शराबी पति ने अपनी पत्नि की कुल्हाड़ी के बेट से मारकर हत्या कर दी*,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
141

* *ग्राम मलमेटा में पत्नि द्वारा बकरी को चरने के लिए नहीं छोड़ने से नाराज होकर शराबी पति ने अपनी पत्नि की कुल्हाड़ी के बेट से मारकर हत्या कर दी*,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

* *पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के अंदर ही आरोपी पति को किया गिरफतार*

अतागढ /ताडोकी:::::::::15.03.2023 की सुबह रनाय बाई कुमेटी पति दस्सू राम कुमेटी महुआ बिनने एवम् लकड़ी लेने के लिए खेत गई थी खेत जाने की जल्दबाजी में बकरी को घास ,पत्ती चरने के लिए ले जाना भूल गई । शाम करीबन 04/30 बजे रनाय बाई का पति दस्सु राम कुमेटी पिता सूद राय उम्र 36 वर्ष साo मलमेटा शराब के नशे में खेत आया जो बकरी को चरने के लिए नही छोड़ने के कारण पत्नी से इतना नाराज हुआ कि उसके सिर पर खून सवार हो गया खेत में अपनी पत्नी रनाय बाई के पास जाकर उसे गाली गलौज करने लगा और गुस्से में टांगिया के बेट से अपनी पत्नी पर प्राण घातक प्रहार कर दिया जिससे रनाय बाई खेत में ही बेहोश होकर गिर गई। उनका लड़का मेहतू राम कुमेटी उम्र 13 वर्ष अपनी मां को मार खाते हुए दूर से देख रहा था परंतु अपने पिता के द्वारा उसे भी मारे जाने के डर के कारण बीच बचाव करने नही आया । थोड़ी देर बाद पिता के वहां से चले जाने एवम मां के होश में आने के बाद लड़का मेहतु राम अपनी मां को खेत में बने लाड़ी में ले जाकर पानी पिलाया और मां की सेवा में लगा रहा, मगर आरोपी दस्सू राम द्वारा कुल्हाड़ी के बेट से किया गया प्रहार प्राण घातक साबित हुआ और हमले से रनाय बाई को लगी अंदरूनी चोटों के कारण कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गईं। मृत्यु की सूचना आरोपी दस्सू द्वारा गांव में एवम रिश्तेदारों में किसी को नहीं दिया गया । दिनांक 16.03.23 को मृतिका रनाय बाई के भाई मंगुराम नूरेटी को दस्सू राम कुमेटी के द्वारा रनाय बाई की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना दिया गया जिस पर पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा के दिशा निर्देश एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खोमन सिन्हा तथा एसडीओपी श्री अमरनाथ सिदार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी ताड़ोकी उप निरीक्षक अजय साहू एवम् हमराह स्टाफ के द्वारा सूचना मिलने के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी दस्सू राम कुमेटी पिता सूद राय उम्र 36 वर्ष साकिन मलमेटा को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज दिनांक 17.03.23 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here