*माओवादी विरोधी अभियान के दौरान, तिमेनार जंगल से 02 माओवादी आरोपी गिरफ्तार,थाना मिरतुर, छसबल केम्प बेचापाल 15/E, एटेपाल 9/C , एवं कैम्प तिमेनार 19/D की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 17/03/2023 को थाना मिरतुर, छसबल कैम्प बेचापाल 15/E, एटेपाल 9/C , एवं कैम्प तिमेनार 19/D की संयुक्त पार्टी तिमेनार, हुर्रेपाल की ओर निकली थी ।
*अभियान के दौरान तिमेनार के जंगलों से 02 माओवादियों को पकड़ा गया,,,,,,,
1/ मोटू ऊर्फ गुडडू (मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर)पिता स्व सुक्को उम्र 25 वर्ष निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर,
2/ मड्डा माड़वी (जनताना सरकार अध्यक्ष)पिता बुधराम माड़वी जाति मुरिया उम्र 46 वर्ष निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर,
मोटू ऊर्फ गुडडू थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13-06-2015 केरिपु केम्प पातरपारा में गार्ड डयूटी पर तैनात जवान पर अवैध हथियार से फायरिंग करने की घटना में शामिल था ।
मड्डा माड़वी थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12-01-2022 को जप्पेमरका के 02 ग्रामीण के साथ मारपीट करने एवं लूट की घटना, दिनांक 19/12/2021 को ग्राम बेचापाल के ग्रामीण के साथ मारपीट एवं लूट की घटना में शामिल था ।
उपरोक्त के विरूद्ध थाना मिरतुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।