*रोजगार दिवस में आधार प्रमाणीकरण की जुगत*,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर ,,,,,,,. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम अंतर्गत जिले में 1 फरवरी से आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू करने के मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट, भारत सरकार के दिशानिर्देश के बाद कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की पहल से ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार एवं शिविर का आयोजन कर मनरेगा श्रमिकों के आधार कार्ड की छायाप्रति प्रमाणीकरण हेतु संकलित की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने देते हुए बताया कि प्रत्येक माह के 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें इस माह माह महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु आधार कलेक्शन के कार्य को मिशन मोड में चावल उत्सव के साथ साथ किया जाने कहा गया ताकि एबीपीएस में कन्वर्ट कराकर अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
7 मार्च को जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत कुल 10 हजार से अधिक मजदूर कार्य किए । ग्रामीण जाबकार्ड धारी परिवारों को रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली से होने वाले फायदे को जानकारी विस्तृत रूप से समझाई गई।